Site icon Hindi Dynamite News

Swiggy ने शुरू की डिलीवरी कर्मचारियों के लिए फ्री एंबुलेंस सेवा

ऑनलाइन खाना ऑर्डर की सुविधा देने वाले मंच स्विगी ने आपात स्थिति में अपने सक्रिय डिलिवरी कर्मियों और उनके आश्रितों के लिए एंबुलेंस सेवा शुरू करने की सोमवार को घोषणा की। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Swiggy ने शुरू की डिलीवरी कर्मचारियों के लिए फ्री एंबुलेंस सेवा

नयी दिल्ली: ऑनलाइन खाना ऑर्डर की सुविधा देने वाले मंच स्विगी ने आपात स्थिति में अपने सक्रिय डिलिवरी कर्मियों और उनके आश्रितों के लिए एंबुलेंस सेवा शुरू करने की सोमवार को घोषणा की।

स्विगी ने बयान में कहा कि डिलिवरी कर्मचारी, डिलिवरी से पहले, उसके दौरान या बाद में आपातकालीन स्थिति में मुफ्त एंबुलेंस सेवा का उपयोग करने के लिए टोल-फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं या पार्टनर ऐप पर आपातकालीन मदद का बटन दबा सकते हैं।

स्विगी ने एम्बुलेंस सेवा पर कहा, ''वर्तमान औसत प्रतिक्रिया समय 12 मिनट है। इस प्रक्रिया के लिए किसी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होगी। डिलिवरी कर्मियों को केवल अपने पहचान पत्र की पुष्टि करनी होगी।''

Exit mobile version