Site icon Hindi Dynamite News

दिल्ली हवाई अड्डे पर मिला संदिग्ध बैग

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार तड़के टर्मिनल 3 पर एक संदिग्ध बैग मिलने से अफरा-तफरी मच गया। मौके पर तत्काल पुलिस को बुलाया गया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दिल्ली हवाई अड्डे पर मिला संदिग्ध बैग

नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार तड़के टर्मिनल 3 पर एक संदिग्ध बैग मिलने से अफरा-तफरी मच गया। मौके पर तत्काल पुलिस को बुलाया गया।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर से कोलकाता और हैदराबाद जाने वाली उड़ानों पर लग सकती रोक

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हवाई अड्डा पुलिस को सुबह करीब तीन बजे एक संदिग्ध बैग के बारे में जानकारी मिली, जिसे तत्काल मौके पर पर पहुंच कब्जे में ले लिया गया। उसके अंदर मौजूद सामान की जांच जारी है।

एयरलाइनों से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इससे कुछ देर के लिए यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई क्योंकि कुछ देर के लिए आगमन टर्मिनल से लोगों को बाहर जाने से रोक दिया गया था।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में मौसम हुआ सुहावना

उन्होंने बताया कि टी-3 के बाहर के मार्ग को भी बंद कर दिया गया था। (भाषा)

Exit mobile version