Site icon Hindi Dynamite News

Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास, ICC में ये सम्मान पाने वाले बने देश के पहले क्रिकेटर

भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने नया इतिहास रच डाला। सूर्यकुमार यादव आईसीसी के ‘वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर’ घोषित किये गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास, ICC में ये सम्मान पाने वाले बने देश के पहले क्रिकेटर

नई दिल्ली: भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने नया इतिहास रच डाला। सूर्यकुमार यादव को क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप (टी20) में उनकी शानदार फॉर्म के चलते बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने ‘वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरूष क्रिकेटर’ चुना। उन्हें बेस्ट टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। आईसीसी के टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीतने वाले सूर्यकुमार यादव भारत के पहले बल्लेबाज हैं।

सूर्यकुमार के लिये 2022 बेहतरीन रहा है, जिसमें उन्होंने खेल के इस प्रारूप में कई रिकॉर्ड तोड़े और कई उपलब्धियां अपने नाम की। सूर्यकुमार यादव ने साल 2022 में 31 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 46.56 की बेहतरीन औसत और 187.43 के स्ट्राइक रेट से 1164 रन बनाए थे, जिसमें 2 शतक और 9 अर्धशतक शामिल रहे थे।

सूर्यकुमार यादव को उनके इसी कमाल की वजह से ही आईसीसी का टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला है। सूर्यकुमार यादव ने जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा, इंग्लैंड के सैम करेन और पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को पछाड़ते हुए ये अवॉर्ड अपने नाम किया है। 

सूर्यकुमार यादव मौजूदा समय में दुनिया के नंबर-1 टी20 बल्लेबाज भी हैं। सूर्यकुमार यादव साल 2022 में टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 1164 रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। सूर्यकुमार यादव किसी भी एक कैलेंडर ईयर में टी-20 क्रिकेट में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने थे। 

Exit mobile version