Site icon Hindi Dynamite News

Surbhi Chandna Wedding: बॉयफ्रेंड करण शर्मा संग सुरभि चंदना ने लिए सात फेरे, जानिये इस शादी की खास बातें

बॉयफ्रेंड करण शर्मा के साथ सुरभि चंदना ने लिए सात फेरे लिये। दोनों शादी के बंधन में बंध गये है। उनकी शादी की फोटोज आईं सामने आई है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये इस शादी की खास बातें
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Surbhi Chandna Wedding: बॉयफ्रेंड करण शर्मा संग सुरभि चंदना ने लिए सात फेरे, जानिये इस शादी की खास बातें

नई दिल्ली: छोटे पर्दे की पॉपुलर एक्ट्रेस सुरभि चंदना शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। सुरभि ने जयपुर के पास स्थित चोमू जिला के चोमू पैलेस होटल में करण शर्मा (Karan Sharma) के साथ सात फेरे लिए, जिसके वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

फैंस को एक्ट्रेस का लुक बेहद पसंद आ रहा है। सुरभि ने डांस करते हुए ब्राइडल एंट्री ली है जिसमें वो बेहद प्यारी लग रही हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सुरभि 'मैंने प्यार किया था' गाने पर डांस कर रही हैं। 

यूनिक दुल्हन बनीं एक्ट्रेस
सुरभि ने अपने ब्राइडल लुक को काफी हटकर रखा था. एक्ट्रेस ने रेड या पिंक नहीं, बल्कि ग्रे और पेस्टल कलर का कॉन्ट्रास वाला लहंगा कैरी किया था। उनके लहंगे पर काफी बहुत ज्यादा हैवी वर्क नहीं था। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने नेकलेस और मांग टीके के साथ बालों को ओपन रकर अपना लुक पूरा किया था। वहीं, दूल्हे करण ने भी ग्रे कलर की शेरवानी और गोल्डन पगड़ी कैरी की थी।

सुरभि चंदना की खास दोस्त और को-स्टार रह चुकीं मानसी ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सुरभि का एक वीडियो शेयर किया है, सोशल मीडिया पर सरभि करण की शादी के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। कपल का फेरों का वीडियो भी सामने आ गया है। 

वीडियो में सुरभि और करण हाथ पकड़ कर फेरे लेते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान दोनों के चेहरों पर खुशी साफ दिख रही हैं।

सुरभि-करण ने 10 साल तक किया डेट

सुरभि चंदना और करण शर्मा ने एक-दूसरे को लगभग 10 साल तक डेट किया है। सालों बाद एक साथ वक्त बिताने के बाद कपल ने शादी कर ली। सुरभि ने कभी भी अपने रिलेशनशिप को रिवील नहीं किया। शादी से कुछ महीने पहले ही सुरभि ने करण के साथ शादी का ऐलान करके सबको चौंका दिया था।

Exit mobile version