Site icon Hindi Dynamite News

Super 30 के संस्थापक आनंद कुमार का 8 साल पुराना इंटरव्यू, तब ये थी सोच..

बहुत कम लोगों को पता है कि आज रितिक रोशन की जो फिल्म ‘सुपर 30’ दुनिया के 71 देशों में एक साथ रिलीज हुई है उसके असली नायक आनंद कुमार 8 साल पहले क्या सोचते थे? कैसा था उनका संघर्षों भरा जीवन? इस पर बात की थी आनंद से वरिष्ठ पत्रकार और डाइनामाइट न्यूज़ के एडिटर-इन-चीफ मनोज टिबड़ेवाल आकाश ने। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Super 30 के संस्थापक आनंद कुमार का 8 साल पुराना इंटरव्यू, तब ये थी सोच..

नई दिल्ली/मुंबई/पटना: बिहार के संघर्षशील नौजवान और गणितज्ञ आनंद कुमार ने अपने संघर्ष के दिनों में कभी नहीं सोचा होगा कि एक दिन उन पर फिल्म बनेगी। देश के अनगिनत गरीब बच्चों को आईआईटीएन बना उनका भविष्य संवारने वाले आनंद कुमार का देश के लोकप्रिय टॉक-शो एक मुलाकात में विशेष साक्षात्कार दूरदर्शन न्यूज़ के लिए 8 साल पहले मनोज टिबड़ेवाल आकाश ने किया था।  

आनंद के जीवन के उतार-चढ़ाव और संघर्षों पर बनी फिल्म 'सुपर 30' आज भारत समेत 71 देशों में रिलीज हुई है। डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक रितिक रोशन अभिनित इस फिल्म को जबरदस्त सफलता मिल रही है। दर्शकों ने इसे हाथों हाथ लिया है। 

 

आनंद कुमार पटना में गरीब बच्‍चों को आइआइटी में प्रवेश दिलाने की लंबे समय से मुहिम चला रहे हैं। वे 'सुपर 30' नाम से कोचिंग संस्‍थान चलाते हैं। इनके प्रयासों से बेहद गरीब, चाय-पान के छोटे-छोटे दुकानदारों, रिक्‍शा चालकों, मोची, नाई का काम करने व ताड़ी उतारने वालों तक के बच्‍चे आइआइटी में प्रवेश पा चुके हैं। 

विकास बहल के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रितिक रोशन के अलावा पंकज त्रिपाठी, मृणाल ठाकुर, आदित्य श्रीवास्तव, नंदिश सिंह, अमित साध ने अभिनय किया है। फि़ल्म में आनंद कुमार की कोचिंग के कई छात्रों ने भी रोल प्ले किया है।

एक मुलाकात में इंटरव्यू का पूरा लिंक https://www.youtube.com/watch?v=mP0DHvAEVCQ
वीडियो साभार: दूरदर्शन न्यूज़

 

Exit mobile version