Site icon Hindi Dynamite News

Sunita Williams Returns: स्पेस में बाल धोने का क्या है तरीका? महिला स्पेस यात्री ने धोकर दिखाए बाल

अंतरिक्ष और उससे जुड़ी बातों को सुनना हर किसी को पसंद होता है। ऐसे में आज डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिए कि अंतरिक्ष यात्री स्पेस में बाल कैसे धोते हैं
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Sunita Williams Returns: स्पेस में बाल धोने का क्या है तरीका? महिला स्पेस यात्री ने धोकर दिखाए बाल

नई दिल्ली: क्या आपने कभी सोचा है कि स्पेस में अंतरिक्ष यात्री बाल कैसे धोते हैं। NASA द्वारा रिलीज किए गए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के एक वीडियो में अंतरिक्ष यात्री ने अपने बाल धोकर दिखाए हैं। 

वीडियो में महिला ने बताया पूरा प्रोसेस

वीडियो में दिख रही महिला यात्री ने बताया कि बाल धोने के लिए गुनगुना पानी, नो रिन्स शैम्पू, तौलिया और कंघी की जरूरत पड़ती है। महिला पाउच की मदद से पानी बालों में लगाती है फिर  नो रिन्स शैंपू को बालों की जड़ों में लगाया जाता है और फिर हाथ से बालों में फैलाया, फिर पानी से शैंपू हटाकर तौलिये से बाल पोछ दिए गए और फिर कंघी से झाड़ दिया। 

महिला ने बताया कि बाल सूखने के बाद जो पानी भाप बनकर उड़ता है, वो अंतरिक्ष यान सोख लेता है और उसे पीने के पानी में बदल देता है। इस प्रोसेस को भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स भी अपने बाल धोने के लिए अपनाती हैं। 

बिना ग्रैविटी के बाल धो पाना बेहद मुश्किल काम लगता है मगर स्पेस यात्री ने वीडियो में काफी आसान कर के उसे दिखाया है। 

वापस आ रहे हैं अंतरिक्ष यात्री 

बता दें कि अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर  लगभग नौ महीने की अंतरिक्ष यात्रा के बाद पृथ्वी पर लौटने के लिए तैयार हैं।  अंतरिक्ष यात्री 19 मार्च को तड़के सुबह 3.27 बजे धरती पर आने वाले हैं। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर बिताए गए अपने समय के बाद, वे स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन के माध्यम से वापस आएंगे। 

Exit mobile version