मुबंई: भारत के सबसे पॉपुलर इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट में एक IIT Bombay के एक छात्र ने खुदखुशी कर ली है। जानकारी के अनुसार 26 साल के एक पीजी छात्र ने सोमवार सुबह साढ़े चार बजे के आसपास आत्महत्या की है। छात्र ने अपने हॉस्टल की सातवीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी और मौके पर एक सुसाइड नोट छोड़ा।
मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने बताया कि मौके से मृतक छात्र से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है। बरामद हुए सुसाइड नोट में उसने कहा कि वह डिप्रेशन से जूझ रहा था और उसका इलाज चल रहा था। उसने आत्महत्या के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया। फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है। पुलिस इस बात पता लगा रही है कि छात्र को आखिर किस बात का तनाव था।
बता दें कि खुदखुशी करने वाला छात्र IIT Bombay में मास्टर्स के सेकंड ईयर में पढ़ाई कर रहा था। सातवीं मंजिल से निचे गिरने के बाद कॉलेज के लोगों ने उसे आनन-फानन में मुंबई के राजावाडी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया है।

