Site icon Hindi Dynamite News

Crime News: बिहार के पू्र्णिंया में आत्महत्या से मचा हड़कंप,ऑनलाइन गेमिंग की लत में चली गई जान

बिहार के पूर्णिंया में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime News: बिहार के पू्र्णिंया में आत्महत्या से मचा हड़कंप,ऑनलाइन गेमिंग की लत में चली गई जान

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया से शुक्रवार को एक दुखद घटना की खबर आई है। जिसमें एक युवा छात्र ने आत्महत्या कर लिया। इस घटना का कारण ऑनलाइन गेमिंग की लत और परीक्षा में असफल रहने के तनाव को बताया जा रहा है। सहरसा जिले के निवासी पारस कुमार जो पूर्णिया के एक पॉलिटेक्निक कॉलेज के तीसरे सेमेस्टर का छात्र था।  आत्महत्या करने के लिए फांसी लगा ली । 

आत्महत्या का वजह आखिर क्या है

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,मृतक ऑनलाइन गेमिंग की लत पिछले डेढ़ साल से था। शुरुआत में यह उसके लिए मात्र एक शौक था । लेकिन धीरे-धीरे यह उसकी जिंदगी पर काबिज हो गया। बाद में उसने इस गेमिंग में लगभग डेढ़ लाख रुपये खर्च कर दिए। अपनी पढ़ाई के लिए घर से जो पैसे भेजे जाते थे, वह भी इसी लत में उड़ाता गया।

पारस ने पिछले वर्ष थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा में चार विषयों में फेल हो गया था। इस वर्ष जून में उसे पुनः परीक्षा देनी थी और उसने अपने परिवार वालों से वादा किया था कि वह पास हो जाएगा। गुरुवार रात को पारस ने अपने परिवार से फोन पर बात की थी । जब उसने गैस खत्म होने की बात कहकर 1000 रुपये मांगे थे। उसके पिता ने उसे 5000 रुपये भेजे जिनमें से उसने बताया कि 4500 रुपये वह अपने एक दोस्त को देने जा रहा था।

एफएसएल टीम ने कई महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए

शुक्रवार को  2 बजे तक जब पारस ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला। तो उसके दोस्तों और मकान मालिक को कुछ गलत महसूस हुआ। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया। जब दरवाजा तोड़ा गया । तो पारस को फंदे पर लटका हुआ पाया गया। घटना स्थल पर एफएसएल टीम ने कई महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए हैं।

मृतक के माता पिता ने पोस्टमॉर्टम कराने से इंकार कर दिया

पारस के माता-पिता,जो सहरसा से पूर्णिया पहुंचे थे। उन्होंने उसके शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इंकार कर दिया। पुलिस ने उन्हें लिखित सहमति मिलने के बाद पारस के शव को सौंप दिया। यह घटना न केवल पारस के परिवार के लिए भारी सदमा है। ऑनलाइन गेमिंग की लत और युवा पीढ़ी पर उसके असर की एक गंभीर चेतावनी भी है। 

Exit mobile version