Site icon Hindi Dynamite News

अवध चीनी मिल में लगी भयंकर आग, एक की मौत, 3 मजदूर बुरी तरह झुलसे

जिले के स्योहारा मे अवध चीनी मिल में सोमवार तड़के हुए हादसे मे एक मजदूर की मौत हो गयी और तीन अन्य झुलस गये हैष आग में झुलसे तीनों मजदूरों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें चिनी मिल में कैसे लगी आग
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अवध चीनी मिल में लगी भयंकर आग, एक की मौत, 3 मजदूर बुरी तरह झुलसे

बिजनौर: जिले के स्योहारा मे अवध चीनी मिल में सोमवार तड़के हुए हादसे मे एक श्रमिक की मौत हो गयी और तीन अन्य श्रमिक झुलस गये ।

यह भी पढ़ें: मेरठ: आतिशबाजी के कारण गोदाम में लगी भीषण आग, व्यापारियों का जमकर हंगामा

जिला पुलिस कार्यालय के अनुसार, थाना स्योहारा की अवध चीनी मिल में आज सुबह करीब चार बजे रसायन से भरा जूस वायलर पहले पानी के टैंक पर गिरा और फिर कैमिकल टैंक पर आ गिरा जिससे वहां काम कर रहा मजदूर श्रवजीत (52) उसके नीचे दब गया । 

पुलिस के अनुसार, जब तक श्रवजीत को निकाला गया, वह बुरी तरह से झुलस गया था जिससे उसकी मौत हो गयी। तीन अन्य मजदूरों राजवीर, बलवीर और चिरंजी को झुलसी हालत में स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है ।

गौरतलब है कि शनिवार को ही इस चीनी मिल का पेराई सत्र प्रारम्भ हुआ था । 

यह भी पढ़ें: महराजगंजः VIDEO में देखिये.. बांस की झाड़ियों में अजगर को लोट- पोट होते देख कैसे उड़े लोगों के होश

मिल प्रबंधक सुखवीर सिंह ने इसे हादसा बताया है । पुलिस मामले की जांच कर रही है । (भाषा)

Exit mobile version