Site icon Hindi Dynamite News

Sudirman Cup Badminton: सुदीरमन कप के पहले मुकाबले में चीनी ताइपे से हारा भारत

भारत की सुदीरमन कप बैडमिंटन टूर्नामेंट में शुरुआत निराशाजनक रही और उसे अपने पहले मुकाबले में ही रविवार को यहां चीनी ताइपे से हार का सामना करना पड़ा। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Sudirman Cup Badminton: सुदीरमन कप के पहले मुकाबले में चीनी ताइपे से हारा भारत

सुजोऊ: भारत की सुदीरमन कप बैडमिंटन टूर्नामेंट में शुरुआत निराशाजनक रही और उसे अपने पहले मुकाबले में ही रविवार को यहां चीनी ताइपे से हार का सामना करना पड़ा।

पीवी सिंधू सहित भारतीय खिलाड़ियों ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी चुनौती दी लेकिन वह मैच जीतने में नाकाम रहे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, भारत की तरफ से तनीषा क्रास्टो और के साई प्रतीक ने मिश्रित युगल मुकाबले में पहला गेम जीतकर सकारात्मक शुरुआत की लेकिन आखिर में वे यांग पो हुआन और हू लिंग फेंग से 21-18 24-26 6-21 से हार गए।

विश्व में नौवें नंबर के खिलाड़ी एचएस प्रणय अपने सर्वश्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन नहीं कर पाए और विश्व में पांचवें नंबर के खिलाड़ी चाउ टिएन चेन से 19-21,15-21 से हार गए। इससे भारत 0-2 से पीछे हो गया।

भारत को वापसी दिलाने का जिम्मा अब सिंधू पर था लेकिन विश्व की नंबर एक खिलाड़ी ताइ जु यिंग को कड़ी चुनौती देने के बावजूद वह जीत दर्ज नहीं कर पाई।

हैदराबाद की रहने वाली 27 वर्षीय सिंधू ने दूसरा गेम जीतकर अच्छी वापसी की। इसके बाद उन्होंने तीसरे और निर्णायक गेम में अपनी प्रतिद्वंदी को कड़ी चुनौती दी। ताइ जु ने एक घंटा चार मिनट तक चले इस मैच को 21-14 18-21 21-17 से जीता।

इससे चीनी ताइपे ने पांच मैचों के मुकाबले में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर दी।

सिंधू ने ताइ जु को आखिरी बार 2019 के विश्व चैंपियनशिप में हराया था। यह उनकी चीनी ताइपे की खिलाड़ी के हाथों कुल मिलाकर 18वीं हार है।

ताइ जु पहले गेम में बेहतर खिलाड़ी नजर आ रही थी, लेकिन सिंधू ने दूसरे गेम में अच्छा प्रदर्शन किया और मैच को निर्णायक गेम तक ले गई।

तीसरे और निर्णायक गेम के शुरू में दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे को कड़ी चुनौती जी। एक समय स्कोर 6-6 से बराबर था लेकिन ताइ जु ने जल्द ही 9-6 से बढ़त हासिल कर दी।

सिंधू ने हालांकि जज्बा बनाए रखा और स्कोर फिर से 10-10 से बराबर कर दिया। उनकी प्रतिद्वंदी हालांकि इंटरवल तक एक अंक की बढ़त हासिल करने में सफल रही।

भारतीय खिलाड़ी ने इंटरवल के बाद 14-12 से बढ़त बनाई लेकिन नेट पर कुछ गलतियों का उन्हें जल्द ही खामियाजा भुगतना पड़ा। ताइ जु इसका फायदा उठाकर 15-14 से आगे हो गई और जब सिंधू का शॉट बाहर चला गया तो चीनी ताइपे की खिलाड़ी ने अपनी बढ़त 17-14 कर दी।

इसके बाद ताइ जु ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और पांच मैच प्वाइंट हासिल किए और फिर शानदार रिटर्न से मैच अपने नाम किया।

Exit mobile version