Site icon Hindi Dynamite News

गुरुग्राम की यूनिवर्सिटी के बाहर छात्र से बंदूक की नोक पर लूटपाट, जानिये पूरा मामला

गुरुग्राम में एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी के छात्र के साथ कैंपस के बाहर बंदूक की नोक पर लूटपाट की घटना का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गुरुग्राम की यूनिवर्सिटी के बाहर छात्र से बंदूक की नोक पर लूटपाट, जानिये पूरा मामला

गुरुग्राम: पचगांव इलाके में स्थित एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी के छात्र के साथ कैंपस के बाहर बंदूक की नोक पर लूटपाट की घटना का मामला सामने आया है। लूटपाट करने वालों में कोई और नहीं बल्कि छात्रों का एक ग्रुप बताया जा रहा है। 

मानेसर पुलिस ने आरोपी छात्रों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी और जांच में जुट गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पीड़ित छात्र के साथ लूटपाट की यह घटना गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे पचगांव इलाके में यूनिवर्सिटी के बाहर हुई। बताया जाता है कि छात्रों के ग्रुप ने कैंपस के बाहर एक स्टूडेंट के साथ पहले मारपीट की और उसके बाद बंदूक की नोक पर उसके साथ लूटपाट की। 

पीड़ित छात्र का आरोप हैं आरोपियों ने कथित तौर पर कुछ कैश और सोने की एक चेन छीन ली है। छात्र ने बताया कि घटना उसने ये भी दावा किया है कि इस दौरान उनकी एसयूवी कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. 

वहीं पुलिस ने शुक्रवार को बताया, शिकायत के बाद मानेसर पुलिस स्टेशन में आरोपी छात्रों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 (चोट पहुंचाना), 341 (गलत तरीके से कैद करना), 506 (आपराधिक धमकी), 427 (नुकसान पहुंचाना), 34 (सामान्य इरादा) के तहत एफआईआर दर्ज की गई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे आरोपों की जांच कर रहे हैं और कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version