फरेंदा में तीसरे दिन भी हड़ताल जारी, नागरिकों से सफाई की अपील करते नजर आए सभासद

महराजगंज जनपद के आनंदनगर नगर पंचायत में कर्मचारियों को वेतन न मिलने से तीन दिनों से हड़ताल जारी है। सड़कों पर गंदगी और शाम को अंधेरे को लेकर नागरिक अब रोष में हैं। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 April 2024, 2:16 PM IST

फरेंदा (महराजगंज): नगर पंचायत आनंदनगर में ईओ और अध्यक्ष की तकरार के कारण कर्मचारियों का वेतन दो माह से रुका हुआ है। इसको लेकर कर्मचारियों ने एक माह का वेतन न मिलने पर हो हल्ला किया था लेकिन ईओ के समझाने के बाद यह काम पर वापस लौट गए थे।

दूसरे माह का भी वेतन नहीं मिलने पर कर्मचारियों के गुस्से ने आंदोलन कर रूप ले लिया। स्थिति यह है कि तीन दिनों से हड़ताल के कारण सड़कों पर भीषण गंदगी बिखरी पड़ी है।

यही नहीं शाम से लेकर पूरी रात फरेंदा कस्बा अंधेरे में तब्दील रह रहा है। 
सभासदों ने उठाई झाडू
हड़ताल के कारण अब तो सभासद खुद सड़कों पर झाडू लगा रहे हैं। यही नहीं सहयोगियों और नागरिकों से भी अपने-अपने घर के सामने सफाई रखने की अपील कर रहे हैं। 

Published : 
  • 3 April 2024, 2:16 PM IST