Site icon Hindi Dynamite News

जानिये, सब्जी बेचने वाले गरीब घर के हिमांशु की कहानी, कैसे बना बिहार का टॉपर

मंगलवार को बिहार 10वीं बोर्ड का परिणाम आया तो टॉपर बने हिमांशु के लिये कई खुशिया साथ लेकर आया। हिमांशु एक गरीब परिवार से आता है, जानिये कैसे बना वह टॉपर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जानिये, सब्जी बेचने वाले गरीब घर के हिमांशु की कहानी, कैसे बना बिहार का टॉपर

पटना/नई दिल्ली: बिहार बोर्ड ने मंगलवार को मैट्रिक रिजल्ट जारी कर दिया है। राज्य में रोहतास के नटवार स्थित जनता हाईस्कूल के हिमांशु राज मैट्रिक के टॉपर बने हैं। हिमांशु राज ने मैट्रिक परीक्षा में 96.20 फीसदी अंक हासिल किए हैं, जो सबसे ज्यादा है। हिमांशु को बोर्ड परीक्षा में कुल 481 नंबर मिले हैं। आगे जानिये, कैसे बने हिमांशु टॉपर..

हिमांशु राज के टॉपर बनने की कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। टॉपर हिमांशु का कहना है कि वह घर में कम से कम 14 घंटे की पढ़ाई करते थे, जिसके बाद आज वह टॉप बने हैं। हिमांशु बड़ा होकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता हैं और इस मंजिल को पाने के लिये वह आगे भी कड़ी मेहनत करते रहेंगे।

हिमांशु बेहद गरीब परिवार से है, ऐसे में स्वाभाविक है कि उनके घर की आर्थिक स्थित ठीक नहीं है। हिमांशु का कहना है वह कई बार अपने पिता के साथ बाजार में सब्जी भी बेचा करते थे, जिससे उनकी मदद हो सके और घर का खर्चा भी निकल सके। लेकिन उसने अपनी पढाई पर कभी गरीबी को हावी नहीं होने दिया और पूरे मन से पढ़ाई जारी रखी।

हिमांशु ने कहा कि पापा किसान हैं। वह दूसरे के खेत को पट्टा पर लेकर खेती करते हैं। कई बार तो पढ़ाई के दौरान आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण परेशानी भी हुई, लेकिन किसी तरह से पढ़ाई जारी रखा।
 

Exit mobile version