Site icon Hindi Dynamite News

Stock Market Today: शेयर बाजार बूम पर, सेंसेक्स पहली बार 75000 के पार, निफ्टी ने भी बनाया नया रिकॉर्ड

शेयर बाजार में तेजी का रुख बना हुआ है, बीएसई सेंसेक्स ने मंगलवार को अपना एक और रिकॉर्ड ब्रेक करते हुए 75,000 पॉइंट्स के आंकड़े को पार कर लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Stock Market Today: शेयर बाजार बूम पर, सेंसेक्स पहली बार 75000 के पार, निफ्टी ने भी बनाया नया रिकॉर्ड

नई दिल्ली: देश के चुनावी माहौल में जहां राजनीतिक पार्टियां सीटों को लेकर 400 पार, 180 पर पार जैसे नारों को हवा दे रही हैं। उधर सही मायनों में जीत का नारा शेयर बाजार बुलंद कर रहा है। भारतीय शेयर बाजार हर दिन अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ रहा है। मंगलवार को भी ऐसा ही हुआ और शेयर बाजार ने एक नया रिकॉर्ड बनाया। 

देश में एक तरफ जहां नव विक्रम संवत्सर (हिंदू नव वर्ष) का त्यौहार मनाया जा रहा है, तब सेंसेक्स ने 75,000 अंक के ऑल टाइम हाई स्तर को पार कर लिया है। वहीं एनएसई निफ्टी भी बढ़त के रुख के साथ खुला है।

सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सुबह के कारोबार में सेंसेक्स 75,124.28 अंक पर खुला, जो उसका ऑलटाइम हाई लेवल है। जबकि सोमवार को ये 74,742.50 अंक पर बंद हुआ था। सुबह रिकॉर्ड बनाने के बाद सेंसेक्स में मामूली गिरावट देखी गई, लेकिन जल्द ही बाजार ने रिकवर कर लिया और सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर ये 300 अंक की बढ़त के साथ 75,045.52 अंक पर ट्रेड हो रहा है।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के इंडेक्स ‘निफ्टी 50’ ने भी मंगलवार को एक नया रिकॉर्ड बनाया। ये 22,765.10 अंक पर खुला, जबकि सोमवार को ये 22,666.30 अंक पर बंद हुआ था।इसमें बढ़त का रुख बरकरार है और सवेरे 10 बजे इसमें 47 पॉइंट की तेजी के साथ 22,713.35 अंक पर ट्रेड हो रहा है।

Exit mobile version