Site icon Hindi Dynamite News

शेयर बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड, पहली बार निफ्टी 11,000 और सेंसेक्स 36,000 पर पहुंचा

मंगलवार को शेयर बाजार के शुरूआती कारोबार ने एक नया रिकार्ड बना दिया है। जहां निफ्टी पहली बार 11 हजार और सेंसेक्स 35994 के स्तर पर पहुंच गया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
शेयर बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड, पहली बार निफ्टी 11,000 और सेंसेक्स 36,000 पर पहुंचा

नई दिल्ली: मंगलवार को शेयर बाजार के शुरूआती कारोबार ने एक नया रिकार्ड बना दिया है। जहां निफ्टी पहली बार 11 हजार और सेंसेक्स 35994 के स्तर पर पहुंच गया है। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 59 अंकों की बढ़त के साथ 11,025.20 के स्तर पर जबकि सेंसेक्स 248 अंकों की बढ़त के साथ 36046 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ें: GST में पेट्रोल-डीजल नहीं हुआ शामिल, 29 वस्तुएं और 53 सेवाएं सस्ती

मंगलवार के शुरुआती कारोबार में तेल कंपनियों, स्टील और आईटी के शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है।  शुरुआती कारोबार में कोल इंडिया,आईओसी,भेल और यस बैंक जैसे शेयरों में तेजी देखी गई जबकि हीरो मोटोकॉर्प, एशियन पेंट्स, एचयूएल और जी एंटरटेनमेंट जैसे शेयरों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। 

यह भी पढ़ें: मिनिमम बैंक बैलेंस पर दवाब के बाद बैकफुट पर आया एसबीआई, बदलेगा नियम

बता दें कि लार्जकैप शेयरों के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीददारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.70 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा खरीदारी मेटल शेयर्स में देखने को मिल रही है।

Exit mobile version