Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज में ARTO से लेकर रजिस्ट्री कार्यालय में छापेमारी से हड़कंप, हिरासत में लिए गए चार संदिग्ध

जनपद के रजिस्ट्री कार्यालय और एआरटीओ में ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है। वहीं अभी तक चार लोगो को हिरासत में ले लिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज में ARTO से लेकर रजिस्ट्री कार्यालय में छापेमारी से हड़कंप, हिरासत में लिए गए चार संदिग्ध

महराजगंज: जिलाधिकारी अनुनय झा के आदेश पर बृहस्पतिवार को तगड़े दोपहर में ARTO और रजिस्ट्री कार्यालय में छापेमारी की गई है। जिसमे दोनों जगहों को मिलाकर चार संदिग्धों को पकड़ कर पुलिस पूछताछ में लगी हुई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अपर एसडीएम शैलेंद्र गौतम की टीम ARTO कार्यालय तो सदर एसडीएम रमेश कुमार की टीम रजिस्ट्री कार्यालय अपनी टीमों को लेकर अचानक धावा बोलते हुए पहुंच गए। उनके पहुंचे ही चार संदिग्ध धरे गए जिनमे से एक को चौकी पर बैठा कर पूछताछ किया जा रहा है।

ARTO कार्यालय से धरे गए संधिग्ध

इसके बाद शैलेंद्र गौतम ARTO कार्यालय पहुंचे वहां पर तीन संदिग्धों को गलत तरीके से काम कराने के नाम पर 2500 रुपए के साथ दबोच लिए। इनमे से एक गोरखपुर का निवासी बताया जा रहा है।इन चारो को गिरफ्तार कर लिया गया है। साम को कोर्ट में पेश किया जाएगा। जिला प्रशासन के इस छापेमारी से जनपद में हड़कंप मचा हुआ है।

Exit mobile version