Site icon Hindi Dynamite News

एसटीएफ ने दो शराब तस्‍करों को साढ़े छह लाख की शराब के साथ किया गिरफ्तार

एसटीएफ उत्‍तर प्रदेश ने सोमवार को दो शराब तस्‍करों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से हरियाणा में बिकने वाली 172 पेटी शराब बरामद की गई है। दोनों का लखनऊ में पकड़ा गया है। दोनों तस्‍करों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही अन्‍य कार्रवाई की जा रही है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
एसटीएफ ने दो शराब तस्‍करों को साढ़े छह लाख की शराब के साथ किया गिरफ्तार

लखनऊ: बिहार में शराब बंदी के बाद से तस्‍कर कई तरह से शराब वहां ले जाते हैं। इसको लेकर एसटीएफ और पुलिस छापेमारी करते रहते हैं। आज एसटीएफ ने अवैध शराब तस्‍करी करने वाले गिरोह के दो तस्‍करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 6.50 लाख की कीमत की 172 पेटी शराब बरामद की गई है। 

यह भी पढ़ें: ओमप्रकाश राजभर को तुरंत बर्खास्त करने के लिए सीएम योगी ने की सिफारिश, राज्यपाल ने दी मंजूरी

एसटीएफ ने सोमवार को हरियाणा राज्‍य से तस्‍करी कर बिहार तस्‍करी कर ले जा रही शराब को दो तस्‍करों सहित पकड़ा है। दोनों का नाम कृष्‍णा और फूल सिंह है। दोनों ही पानीपत हर‍ियाणा के रहने वाले हैं। उनके पास से 172 पेटी शराब, 3500 रुपये नकद, दो मोबाइल फोन, एक ट्रक और कई अन्‍य सामान जब्‍त किए गए हैं। 

पकड़े गए दोनों शराब तस्‍कर 

इस संबंध में एसटीएफ की ओर से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार एसटीएफ निरीक्षक अंजनी कुमार के नेतृत्‍व में टीम ने अभियान को चलाया। पुलिस को सूचना मिली थी कि आगरा एक्‍सप्रेस वे के रास्‍ते बिहार शराब भेजी जा रही है। इसी सूचना पर सर्च ऑपरेशन के दौरान शराब तस्‍करों की गाड़ी हाथ लगी। ट्रक के अंदर एक छिपा हुआ तहखाने में शराब भरकर ले जा जाई जा रही थी। 

यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती के अभ्‍यर्थियों ने मांगी इच्‍छा मृत्‍यु, कलेक्‍ट्रेट पर प्रदर्शन

दोनों तस्‍करों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही कार्रवाई की जारी है। 

Exit mobile version