Bureaucracy: SSP की तबादला एक्स्प्रेस, जानें किसे कहां मिली तैनाती

यूपी के गोरखपुर में एसएसपी गौरव ने लाइन हाजिर व कार्य क्षेत्र में बदलाव की कार्रवाई की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 September 2024, 8:33 AM IST

गोरखपुर: जिले में एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर (SSP Gaurav Grover) ने लाइन हाजिर व कार्य क्षेत्र में बदलाव की कार्रवाई की है। गौरव ग्रोवर ने गीडा थाने (Geeda Police Station) के थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर किया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक एसएसपी गौरव ग्रोवर ने खजनी (Khajani), कैम्पियरगंज, चौरी चौरा (Chauri Chora) और गीडा थाने के थानाध्यक्षों को लाइन हाजिर किया है। SSP ने पुलिस कार्यालय में तैनात SI सदानंद सिन्हा को खजनी थाने का इंचार्ज बनाया है। 

उरूवा थानाध्यक्ष बने विकास नाथ
इसके साथ ही एसएसपी गौरव ग्रोवर ने 8 इंस्पेक्टरों और दो थानेदारों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। एसएसपी गौरव ने हरनही चौकी इंचार्ज विकास नाथ (Vikas Nath) को उरूवा थानाध्यक्ष बनाया है।

Published : 
  • 1 September 2024, 8:33 AM IST