महराजगंज में नहीं थम रही लकड़ी तस्करी, SSB और वन विभाग के हत्थे चढ़ा माफिया, जानिये क्या हुआ फिर

महराजगंज जनपद के नौतनवां में एसएसबी और वन विभाग की टीम द्वारा बड़ी संख्या में सागौन की अवैध लकड़ियां बरामद की गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 March 2025, 7:34 PM IST

नौतनवां (महराजगंज): वन विभाग और एसएसबी की संयुक्त टीम ने शनिवार की रात अवैध रूप से सागौन का पेड़ काटकर ट्राली पर लेकर जाते समय पकड़ा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शनिवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर पहुंची वन विभाग और एसएसबी की संयुक्त टीम ने अवैध लकड़ियां बरामद की है और सुशील गिरी नामक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है।

वन दरोगा जितेंद्र कुमार गौड़ ने बताया कि सुशील गिरी के ऊपर पहले भी कई मामले दर्ज हैं।

इस दौरान एसएसबी के सहायक कमांडेंट सुबीर घोष और उनकी टीम में वन दरोगा जितेंद्र कुमार गौड़ मौजूद रहे।

Published : 
  • 16 March 2025, 7:34 PM IST