Site icon Hindi Dynamite News

Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति भवन और पीएम ऑफिस करने लगे खाली, संकट बरकरार, जानिये ये बड़े अपडेट

Sri Lanka Crisis Updates: गोटाबाया राजपक्षे पहले श्रीलंका से मालदीव गये। गोटाबाया राजपक्षे सऊदी एयरलाइंस के विमान में सावर हो चुके हैं। बता दें कि बुधवार को गोटाबाया ने श्रीलंका छोड़ दिया था। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति भवन और पीएम ऑफिस करने लगे खाली, संकट बरकरार, जानिये ये बड़े अपडेट

कोलंबो: श्रीलंका में आर्थिक संकट के बीच राजनीतिक संकट गहराता जा रहा है। ताजा अपडेट के मुताबिक, राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे अब मालदीव जा रहे है। उन्होंने मंगलवार देर रात को श्रीलंका छोड़ दिया था। उधर, श्रीलंकाई सरकार ने राजधानी कोलंबो में कर्फ्यू की सीमा बढ़ा दी है।

कोलंबो में 14 जुलाई दोपहर 12 बजे से 15 जुलाई सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू बढ़ाया गया है। बता दें कि गोटाबाया गोटाबाया श्रीलंका छोड़कर मालदीव आ गए थे। आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका के प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति भवन और अन्य सरकारी इमारतों से कब्जा छोड़ने को तैयार हो गए हैं। प्रदर्शनकारियों गुरूवार को राष्ट्रपति भवन और प्रधानमंत्री ऑफिस से हटने लगे हैं।

प्रधानमंत्री कार्यालय और ऑफिस की सुरक्षा करते सैनिकों का एक वीडियो भी सामने आया है। संसद के बाहर सेना ने टैंकों की तैनाती कर दी है।

कोलंबों की सड़कों पर भी सेना के टैंक दौड़ने के वीडियो सामने आ रहे हैं। दूसरी तरफ श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया देश छोड़ने के बाद दर-दर भटक रहे है और उनके अब सिंगापुर के लिए रवाना होने की खबर हैं। वे सऊदी एयरलाइंस के विमान में सवार हो चुके हैं। इन सबके बीच प्रदर्शनकारी अब भी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग पर अड़े हुए हैं।

Exit mobile version