Sports: रहाणे की कप्तानी को लेकर विराट कोहली ने कही ये बड़ी बात

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी को लेकर ये बड़ी बात कही है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 December 2020, 6:57 PM IST

एडिलेडः भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अजिंक्य रहाणे का समर्थन करते हुए कहा कि अजिंक्य रहाणे टीम की अगुवाई करने की जिम्मेदारी शानदार तरीके से निभाएगा।

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि उनकी अनुपस्थिति में टीम के उपकप्तान अजिंक्या रहाणे के पास एक कप्तान के रुप में उभरने का यह सही मौका होगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार से चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। विराट इस मुकाबले के बाद स्वदेश लौट जाएंगे और उनकी अनुपस्थिति में रहाणे टीम की कमान संभालेंगे। विराट को भरोसा है कि रहाणे कप्तान के रुप में अपनी भूमिका बखूबी निभाएंगे। पहले तो हमारी इतने वर्षों में आपसी समझ बहुत अच्छी है और एक-दूसरे का सम्मान करते हैं।

Published : 
  • 16 December 2020, 6:57 PM IST