Sports News: सायना ने ट्वीट कर वीजा के लिए विदेश मंत्री जयशंकर से मांगी मदद

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने अगले सप्ताह से शुरु हो रहे डेनमार्क ओपन में भाग लेने के लिए उनके और ट्रेनर की वीजा प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर से ट्वीट कर मदद मांगी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 October 2019, 12:10 PM IST

नई दिल्ली: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने अगले सप्ताह से शुरु हो रहे डेनमार्क ओपन में भाग लेने के लिए उनके और ट्रेनर की वीजा प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर से ट्वीट कर मदद मांगी।

यह भी पढ़ें: साइना नेहवाल ने अपने नाम किया इंडोनेशिया मास्टर्स का खिताब, विश्व चैम्पियन को छोड़ा पीछे

डेनमार्क ओपन ओडेंसे में 15 से 20 अक्टूबर तक खेला जाएगा। सायना ने अपने ट्वीट में जयशंकर को टैग कर कहा, “मैं अपने और ट्रेनर के वीजा के लिए आपसे जल्द मदद की गुजारिश करती हूं। मेरा अगले सप्ताह ओडेंसे में टूर्नामेंट है और मेरे वीजा की प्रक्रिया अभी भी शुरु नहीं हुई है।

हमारे मुकाबले अगले मंगलवार से शुरु हो रहे हैं।”  (वार्ता)

Published : 
  • 9 October 2019, 12:10 PM IST