Site icon Hindi Dynamite News

स्पाइसजेट की सहायक स्पाइस एक्सप्रेस का लक्ष्य साफ, निवेश जुटाने में लगी कंपनी

किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने सोमवार को कहा कि उसकी सहायक स्पाइसएक्सप्रेस एंड लॉजिस्टिक्स ब्रिटेन के एक समूह से 10 करोड़ डॉलर का निवेश जुटाएगी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
स्पाइसजेट की सहायक स्पाइस एक्सप्रेस का लक्ष्य साफ, निवेश जुटाने में लगी कंपनी

नयी दिल्ली: किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने सोमवार को कहा कि उसकी सहायक स्पाइसएक्सप्रेस एंड लॉजिस्टिक्स ब्रिटेन के एक समूह से 10 करोड़ डॉलर का निवेश जुटाएगी।

वित्तीय बाधाओं और एक विमान पट्टेदार द्वारा दिवाला याचिका का सामना कर रही स्पाइसजेट हाल में स्पाइसएक्सप्रेस से अलग हो गई थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, एयरलाइन ने पिछले हफ्ते कहा था कि दिवाला याचिका दायर करने की उसकी कोई योजना नहीं है और जमीन पर खड़े 25 विमानों का फिर से परिचालन शुरू करने के लिए वह पांच करोड़ डॉलर का निवेश करेगी।

एयरलाइन ने सोमवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि ब्रिटेन स्थित एसआरएएम एंड एमआरएएम समूह स्पाइसएक्सप्रेस में 10 करोड़ डॉलर का निवेश करेगा।

बयान के मुताबिक दोनों पक्षों ने निवेश सौदे के तहत एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

Exit mobile version