Site icon Hindi Dynamite News

SpiceJet: स्पाइसजेट ने दीर्घकालिक कारोबार के लिए बनाई ये अलग इकाई, जानिये पूरी योजना

स्पाइसजेट लिमिटेड ने एक अप्रैल से अपने कार्गो और लॉजिस्टिक्स व्यवसाय ‘स्पाइसएक्सप्रेस’ की ‘स्पाइसएक्सप्रेस एंड लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड’ नाम से अलग इकाई बना दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
SpiceJet: स्पाइसजेट ने दीर्घकालिक कारोबार के लिए बनाई ये अलग इकाई, जानिये पूरी योजना

मुंबई: स्पाइसजेट लिमिटेड ने एक अप्रैल से अपने कार्गो और लॉजिस्टिक्स व्यवसाय ‘स्पाइसएक्सप्रेस’ की ‘स्पाइसएक्सप्रेस एंड लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड’ नाम से अलग इकाई बना दी है।

कंपनी ने सोमवार को बताया कि इस कदम से स्पाइसजेट को 2,555.77 करोड़ रुपये का एकमुश्त लाभ होगा और उसके नकारात्मक शुद्ध मूल्य में बड़ी कमी आएगी। इससे स्पाइसएक्सप्रेस द्वारा स्वतंत्र रूप से कोष जुटाना भी संभव हो सकेगा।

स्पाइसजेट के चेयरमैन अजय सिंह ने कहा कि स्पाइसएक्सप्रेस को विभाजित करने का निर्णय कंपनी की दीर्घकालिक कारोबारी योजना के अनुरूप है और इससे लॉजिस्टिक्स कारोबार का मूल्यांकन बढ़ सकेगा।

उन्होंने कहा कि कार्गो और लॉजिस्टिक्स इकाइयों को अलग करने का फैसला आने वाले समय में हमारी वृद्धि की नींव साबित होगा।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘अपने कार्गो व्यवसाय की वृद्धि को गति देने और ग्राहकों को अधिक सुविधाजनक एवं प्रभावी सेवा मुहैया करवाने की खातिर स्पाइसजेट ने अपने कार्गो तथा लॉजिस्टिक्स व्यवसाय ‘स्पाइसएक्सप्रेस’ की ‘स्पाइसएक्सप्रेस एंड लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड’ नाम से अलग इकाई बनाने का काम पूरा कर लिया है।’’

Exit mobile version