Site icon Hindi Dynamite News

DN Exclusive: प्रधानमंत्री आवास की सूची पर विशेष पड़ताल, जानिये कैसे छांटे जा रहे पात्र और अपात्र

महराजगंज के नौतनवा ब्लाक क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास में कैसे हो रही है पा़त्र लाभार्थियों का चयन। जानिये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
DN Exclusive: प्रधानमंत्री आवास की सूची पर विशेष पड़ताल, जानिये कैसे छांटे जा रहे पात्र और अपात्र

नौतनवा (महराजगंज): प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायतों में पा़त्र लाभार्थियों का चयन शुरू हो गया है। योजना के तय मानक के अनुसार सूची से पा़त्र व अपात्रों का नाम काटा जा रहा है।

प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची और आवंटन को लेकर डाइनामाइट न्यूज़ को बीडीओ अमरनाथ पांडेय ने बताया कि लक्ष्मीपुर ब्लॉक मे 679 आवास और नौतनवा मे 356 आवास का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।

क्या है पात्र और अपात्र श्रेणी
इस योजना मे निर्धन व्यक्ति है। जिनके पास आवास नहीं है उन्हें ही आवास देने का प्रस्ताव भेजा जाएगा। ग्रामसभाओं मे सूची चस्पा की जा रहीं। इसमें अगर ग्राम पंचायत में जिसे लगे कि ये व्यक्ति अपात्र है। उसकी शिकायत करें, जांच कर उसे हटाया जाएगा।

13 बिंदुओं पर होगी जांच
पात्रता की श्रेणी में आने वाले लाभार्थियों का 13 बिंदुओं पर जांच की जाएगी। इसके बाद  पात्र और अपात्र का चयन किया जाएगा।  

बिचौलियों पर होगी कानूनी कारवाई
बीडीओ ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि ये योजना पूर्णरूप से निःशुल्क है। इसमें किसी भी प्रकार के दलालों के चक्कर में न पड़े। अगर कहीं ऐसी सूचना मिलती है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version