Site icon Hindi Dynamite News

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी के बजट को बताया बेहद निराशाजनक, सरकार पर साधा निशाना

मंगलवार को जहां विधानमंडल में योगी सरकार ने अपना चौथा बजट पेश किया है। जिसके बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस बजट को जनता के साथ बड़ा धोखा करार दिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी के बजट को बताया बेहद निराशाजनक, सरकार पर साधा निशाना

लखनऊः आज विधान सभा में यूपी बजट पेश किया गया है। जिसे लेकर एक तरफ योगी सरकार ने बजट की तारीफ की है। वहीं दूसरी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बजट के जनता के साथ धोखा बताया है। 

यह भी पढ़ेंः Uttar Pradesh- सीएम योगी ने बजट को बताया ऐतिहासिक, नौजवानों और बेरोजगारों को लेकर कही ये बड़ी बात..

उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को लेकर कहा की इस प्रोजेक्ट को सपा सरकार के समय में शुरू किया गया था और 80 प्रतिशत जमीनों का अधिग्रहण भी कर लिया था। मगर भाजपा सरकार इसे अपनी उपलब्धि बता रही है। वहीं शिक्षा विभाग में 2 लाख से ज्यादा पद खाली पड़े हैं। अभी तक सरकार उसे भी नहीं भर पाई है।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने भाजपा पर कसा तंज, कहा योगी के राज में बिगड़ी कानून- व्यवस्था 

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा की इन्वेस्टर्स मीट के माध्यम से कितना निवेश और रोजगार सरकार ने अब तक युवाओं को दिया है, इसका आकड़ा भी बताना चाहिये। वहीं अपनी सुरक्षा हटाये जाने पर बोलें की घर, गाड़ी ले चुके हैं, अब सिक्योरिटी भी ले लीजिये, हमें इसकी जरूरत नहीं है। इससे यह फायदा होगा की हम प्रदेश की जनता से सीधे मिल पाएंगे।

यह भी पढ़ें: भाजपा के ज़िला पदाधिकारियों के ऐलान के 24 घंटे के भीतर मचा घमासान

सीएम योगी पर वार करते हुए कहा की सरकार के अफसर आकंड़ों से हेरफेर कर रहे हैं। आकड़ों के इस्तेमाल से सरकार जनता को गुमराह कर रही है। अब चौथे बजट के बाद एकमात्र चुनावी बजट बचा है। उससे भी अब जनता को उम्मीद नही बची है।अखिलेश यादव ने कहा की 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में सपा कम से कम 351 सीटे जीतेगी।

Exit mobile version