CM योगी के आदेश को एसपी कासगंज ने कहा अव्यावहारिक, डीजीपी ने मांगा स्पष्टीकरण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक की थी और पुलिस अधिकारियों की कार्यशैली को लेकर नाराजगी भी जताई थी। जिसके बाद उन्होनें आदेश दिया था कि अब से पुलिस भी सुबह 9 बजे से सुनवाई करेगी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 June 2019, 2:15 PM IST

लखनऊ:  एसपी कासगंज अशोक कुमार द्वारा सीएम योगी पर की गई टिप्पणी से बवाल मच गया है। एसपी ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए योगी सीएम के आदेश को पुलिस के लिए अव्यावहारिक भी करार दिया है।

यह भी पढ़ें: गरीब बच्चों का डॉक्टर बनने का सपना अब होगा पूरा, मेडिकल कॉलेज ने यूपी में बढाईं 275 सीट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अफसरों ने सुबह नौ बजे से कार्यालय में बैठ कर पीड़ितों की सुनवाई के आदेश दिए थें। जिस पर एसपी कासगंज अशोक कुमार ने ये टिप्पणी की थी। इसके बाद से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।  

यह भी पढ़ें: बसपा सांसद अतुल राय ने कोर्ट में किया सरेंडर, 14 दिनों के लिए हुई जेल

एसपी की इस टिप्पणी पर डीजीपी ओपी सिंह का से भी बात की गई थी। जिस पर उन्होनें कहा है कि एसपी कासगंज से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। जवाब मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर इस मामले पर कासगंज के एसपी का कहना है कि मुख्यमंत्री का आदेश शिरोधार्य है। वीडियो को काट-छांट कर प्रसारित किया गया है। हम समर्पित अफसर हैं। मीडिया द्वारा हमारी रोज-रोज की रीयल्टी चेकिंग से परेशानी होती है।

Published : 
  • 22 June 2019, 2:15 PM IST

No related posts found.