Site icon Hindi Dynamite News

चौक थाने पहुंचे एसपी-डीएम, इन मामलों का किया निस्तारण

महराजगंज जनपद के समस्त थानों पर शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समस्त थानों पर कुल 78 फरियादियों ने अपने आवेदन प्रस्तुत किए। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की ये पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
चौक थाने पहुंचे एसपी-डीएम, इन मामलों का किया निस्तारण

महराजगंजः जनपद के समस्त थानों पर शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सभी थानों पर कुल 78 आवेदन प्रस्तुत किए गए जिसमें से मात्र 18 समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया।

थाना चौक पर पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। प्राप्त आवेदनों में पुलिस व राजस्व के मामले सामने आए। 

चौक थाने पर 2 मामले निस्तारित 
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार चौक थाने पर शनिवार को पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना व जिलाधिकारी अनुनय झा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। यहां पर कुल 8 फरियादियों ने अपने आवेदन प्रस्तुत किए। इसमें से मात्र दो फरियादियों की समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया।

शेष 6 फरियादियों को जल्द उनकी समस्याओं के समाधान के आश्वासन के साथ वापस लौटना पड़ा। पुलिस अधीक्षक ने सभी प्रकरणों में निर्देशित किया जल्द से जल्द सभी समस्याओं का निस्तारण करना प्राथमिकता में लावें। जिससे फरियादियों को थाना, तहसील के चक्कर न लगाने पड़ें।

एसपी ने आईजीआएस या अन्य सभी माध्यमों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों को थाना समाधान दिवस रजिस्टर में अंकित करने एवं समाधान दिवस पर दोनों पक्षों को बुलाकर पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा निस्तारित किए जाने हेतु निर्देशित किया। 

Exit mobile version