Site icon Hindi Dynamite News

UP Bye Election: सपा से मीरापुर प्रत्याशी बनीं सुम्बुल राणा, पूर्व सांसद कादिर राणा की हैं बहू

यूपी उपचुनाव में सपा ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Bye Election: सपा से मीरापुर प्रत्याशी बनीं सुम्बुल राणा, पूर्व सांसद कादिर राणा की हैं बहू

लखनऊ: आगामी 13 नवंबर को होने वाले मीरापुर (Meerapur) उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी में टिकट को लेकर आज गहन चिंतन हुआ। अब सपा ने मीरापुर से सुम्बुल राणा को प्रत्याशी बनाया है। सुम्बुल राणा पूर्व सांसद कादिर राणा (Kadir Rana) की बहूं हैं। मीरापुर विधानसभा सीट RLD सांसद चंदन चौहान के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुचताबिक हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhansabha Election) के नतीजों के अगले ही दिन समाजवादी पार्टी ने 10 में से 6 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी। बता दें कि सपा ने करहल (Karhal), सीसामऊ, मिल्कीपुर, कटेहरी, फूलपुर, मझवां और मीरापुर से अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। वहीं कुंदरकी, गाजियाबाद (Ghaziabad) और खैर से उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।

करहल सीट से तेज प्रताप यादव को टिकट
समाजवादी पार्टी (SP) ने करहल सीट से तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) को टिकट दिया है। फैजाबाद सांसद अवधेश कुमार की सीट मिल्कीपुर से उनके बेटे अजीत प्रसाद (Ajit Prasad) को प्रत्याशी बनाया गया है। सीसामउ से नसीम सोलंकी को सपा ने उम्मीदवार बनाया है। मझंवा से ज्योति बिंद (Jyoti Bind) को सपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है। फूलपुर (Phoolpur) से मुस्तफा सिद्दकी को सपा ने टिकट दिया है। कटेहरी से शोभावती वर्मा को टिकट प्रत्याशी बनाया गया है। 

 

 

Exit mobile version