Site icon Hindi Dynamite News

South Korea Stampede: साउथ कोरिया में मची भगदड़ में अब तक 150 से अधिक लोगों की मौत, जानिये कैसे हुआ हादसा

साउथ कोरिया के सियोल में हैलोवीन फेस्टिवल में भगदड़ में अब तक 150 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कुछ लोगों की स्थिति अब भी गंभीर बतायी जा रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
South Korea Stampede: साउथ कोरिया में मची भगदड़ में अब तक 150 से अधिक लोगों की मौत, जानिये कैसे हुआ हादसा

नई दिल्ली: साउथ कोरिया के सियोल में हैलोवीन फेस्टिवल में मची  भगदड़ के कारण अब तक 150 से अधिक लोगों की मौत हो गई। कई लोग घायल हैं और कुछ की स्थिति अभी भी गंभीर बतायी जा रही है। बताया जाता है कि भगदड़ के दौरान कई लोगों की मौत हार्ट अटैक के कारण भी गई है।

इस हादसे के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हादसे के बाद कई लोग पड़े हुए है। इन लोगों को बचाने के लिये सीपीआर देने की कोशिश की जा रही है।  

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक राजधानी सियोल के इटावन में हैलोवीन फेस्टिवल को सेलिब्रेट करने के लिए भारी संख्या में लोग जुटे हुए थे। आयोजन के बाद वहां से निकलने के दौरान भीड़ में धक्का-मुक्की शुरू हुई और देखते-देखते इस घटना ने एक बड़े हादसे का रूप ले लिया। इस दौरान मची भगदड़ में कई लोग गिर गये, जिनको भीड़ कुचलती रही। इस हादसे में अब तक लगभग 150 लोग मारे गये।

बताया जाता है कि भगदड़ के कारण कई लोग बेहोश हुए तो कई लोगों को हार्ट अटैक भी आया। हादसे की सूचना के बाद मौके पर कई एम्बुलेंस भी पहुंचीं, लेकिन संकरी गली होने की वजह से एम्बुलेंस घटनास्थल तक नहीं पहुंच सकी थीं। समय पर उपचार न मिलने के कारण भी कई लोगों की जान चली गई।

Exit mobile version