सोनभद्र: विवाहिता की निर्मम हत्या से सनसनी, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

सोनभद्र के जुगैल थाना क्षेत्र महलपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक विवाहिता की निर्मम हत्या की वारदात की खबर मिली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 August 2024, 7:33 PM IST

सोनभद्र: जनपद के जुगैल थाना क्षेत्र महलपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक विवाहिता की निर्मम हत्या की वारदात की खबर मिली। खून से लटपथ शव को बंद कमरे से प्रधान और पड़ोसियों की मौजूदगी में खुलवाया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पड़ोस में रहने वाली सरिता ने जब पास जाकर देखा गया तो उसके सर पर धारदार हथियार के कई निशान थे। हत्या की सूचना पर तत्काल फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और साक्ष्य इकट्ठा करते दिखी। वही सूचना पर पहुंची जुगैल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हत्या के बाद से पति फरार

मौके पर पति के नदारद होने से हत्या की सुई मौके से फरार पति पर ही घूम रही है। मृतिका के तीन छोटी छोटी लड़कियां है जिसमे से दो स्कूल गई थी और एक पड़ोस में खेल रही थी। स्कूल से आने पर मृतिका की बेटी शव देखते ही रोने लगी और रोते हुए ही बताया कि सुबह सब कुछ ठीक था और हम दोनों बहन तैयार होकर स्कूल चले गए। घटना कब हुई इसकी जानकारी नहीं। 

Published : 
  • 8 August 2024, 7:33 PM IST