सोनभद्र में भीषण सड़क हादसा.. ट्रक पलटने से चार की मौत, 42 घायल

उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले में सोमवार को मारकूण्डी घाटी में 46 मजदूरो को लेकर जा रहा ट्रक पलट जाने से उस पर सवार चार मजदूरों की मृत्यु हो गयी जबकी 42 गंभीर रूप से घायल हो गये। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 December 2018, 6:56 PM IST

सोनभद्र:  चोपन थाना क्षेत्र में सोमवार को मारकूण्डी घाटी में 46 मजदूरो को लेकर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। जिसमें 4 मजदूरों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 42 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल हुए मजदूरों को इलाज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी मजदूर धान की फसल काटकर के वापस आ रहे थे।

यह भी पढ़ें: फतेहपुर: ट्रैक्टर-बोलेरो की आपस में भिड़ंत, पांच लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत 

फाइल फोटो

मिली जानकारी के अनुसार मिर्जापुर के अदलहाट थाना क्षेत्र के सुरहा गांव से धान की कटाई करके मजदूर लौट रहे थे, मारकुंडी घाटी के पास मजदूरों से भरी और धान लदी ट्रक पलट गई। घटना में चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 42 लोग घायल हो गये।

यह भी पढ़ें: UP: कोहरा बना काल.. आपस में टकराए तीन वाहन, चार लोगों की दर्दनाक मौत

सड़क हादसे की सूचना के बाद जिलाधिकारी, एएसपी, सीओ, एसडीएम समेत कई थानों की पुलिस जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल चाल जाना।

Published : 
  • 17 December 2018, 6:56 PM IST

No related posts found.