Site icon Hindi Dynamite News

Sonbhadra Water Crisis: सोनभद्र में भीषण गर्मी में पीने के पानी की किल्लत, नाराज ग्रामीण बैठे अनशन पर

सोनभद्र में आदर्श नगर पंचायत चोपन क्षेत्र के वार्ड 3 स्थित काशीराम आवास में पानी की समस्या लगातार गहराती जा रही है। जलापूर्ति ठप्प होने के कारण यहां की महिलाओं ने शुक्रवार को सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Sonbhadra Water Crisis: सोनभद्र में भीषण गर्मी में पीने के पानी की किल्लत, नाराज ग्रामीण बैठे अनशन पर

सोनभद्र: आदर्श नगर पंचायत चोपन क्षेत्र के वार्ड 3 स्थित काशीराम आवास में पानी की समस्या लगातार गहराती जा रही है। जलापूर्ति ठप्प होने के कारण यहां की महिलाओं ने शुक्रवार को सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया।

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में यहां के निवासियों ने बताया कि पहले 2 टाइम पानी आता था लेकिन अब एक टाइम पानी आता है। वो भी केवल 5 से 10 मिनट के लिए।

विरोध प्रदर्शन के बाद भी जब प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंगे तो महिला सुरक्षा से जुड़ी एक्टिविस्ट एवं जन सेवा मंच की सावित्री देवी अनशन पर बैठ गईं। भीषण गर्मी में लंबे अनशन के बाद उनकी तबीयत खराब हो गई। सावित्री देवी को चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।  

प्रदर्शन और अनशन की सूचना के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष, अधिशाशी अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। लेकिन इनके हवा-हवाई आश्वासनों का प्रदर्शनकारियों पर कोई असर नहीं दिखा। इनका कहना है कि पानी न मिलने तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। 

Exit mobile version