सोनभद्र: अनपरा थाना क्षेत्र के अटल नगर मोहल्ला औड़ीमोड़ कुएं में गिरने से नवयुवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यु ऑपरेशन कर नवयुवक को बाहर निकाल कर सयुक्त अस्पताल अनपरा पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी अनुसार मृतक के माँ रुकमणि देवी निवासी अटल नगर ने पुलिस को दिए बयान में बताया उनका पुत्र रोहित गुप्ता कुएं में गिर गया आनन-फानन में शोर मचाने के बाद पड़ोसियों एवं पुलिस की सहायता से डिबुलगंज संयुक्त अस्पताल पहुंचाया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार संयुक्त अस्पताल के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ रवि प्रताप सिंह ने बताया शुक्रवार दोपहर रोहित गुप्ता उम्र करीब 17 वर्ष को अस्पताल लाया गया था। नवयुवक जहां उसकी जांच की गई लेकिन तब-तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेजकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी गई है।

