Site icon Hindi Dynamite News

Socking: अस्पताल के कैंपस में मिली 11 खोपड़ी और हड्डियां, मचा हड़कंप

एक अस्पताल के कैंपस से 11 इंसानी खोपड़ी और कई हड्डियां मिली है, जिसके बाद से ही हड़कंप मचा हुआ है। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Socking: अस्पताल के कैंपस में मिली 11 खोपड़ी और हड्डियां, मचा हड़कंप

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के वर्धा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, वर्धा के एक प्राइवेट अस्पताल के कैंपस में 11 इंसानी खोपड़ी और 54 हड्डियां मिली है। जिसके बाद से अस्पताल के आसपास के इलाकों में इस खबर को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। 

इस मामले पर रोशनी डालते हुए पुलिस ने बताया कि 13 साल की लड़की के अवैध गर्भपात के मामले की जांच के दौरान अस्पताल की ये असलियत सामने आई है। अवैध गर्भपात मामले की जांच दौरान अस्पताल के बायोगैस प्लाट में 11 इंसानी खोपड़ी और 54 हड्डियां मिलीं। 

सब इंस्पेक्टर ज्योत्सना गिरी ने बताया कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, हमने बुधवार को अरवी तहसील में कदम अस्पताल के कैंपस में स्थित एक बायोगैस प्लांट की तलाशी ली। जहां से हमें 11 खोपड़ी और 54 हड्डियां मिलीं। जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा गया है। हमने 13 साल की बच्ची का अवैध गर्भपात करने के आरोप में डॉक्टर रेखा कदम और एक नर्स को गिरफ्तार किया है।

इसके अलावा पुलिस ने एक नाबालिग लड़के के उसके माता-पिता को भी हिरासत में लिया है, जिसने 13 साल की उस लड़की को गर्भवती किया था। पुलिस अधिकारी ने कहा कि अवैध गर्भपात की शिकायत दर्ज कराने के बाद आरोपियों को आईपीसी और पॉक्सो अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के अनुसार, डॉक्टर 18 साल से कम उम्र की लड़की का गर्भपात करने से पहले अधिकारियों को इसकी सूचना देने में विफल रहे।

Exit mobile version