Site icon Hindi Dynamite News

Smugglers Arrested in Deoria: चरस और ब्राउन शुगर संग 2 तस्कर गिरफ्तार

यूपी के देवरिया में पुलिस ने गुरुवार को एक करोड़ रुपये से अधिक के चरस व ब्राउन शुगर के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Smugglers Arrested in Deoria: चरस और ब्राउन शुगर संग 2 तस्कर गिरफ्तार

देवरिया: यूपी के जनपद देवरिया (Deoria) में गुरुवार को पुलिस (Police) ने भलुअनी थाना क्षेत्र के ग्राम करमटार गंगा मोड़ के पास  एक स्कार्पियो से दो तस्करों (Smugglers) को गिरफ्तार (Arrest) किया । पुलिस ने इनके पास से 6.4 किलोग्राम चरस तथा 440 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया । बरामद चरस (Hashish) की अनुमानित कीमत (Cost) बाजार (Market) में करीब  65 लाख रुपये तथा बरामद ब्राउन शुगर (Brown-Sugar) की अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये है, इस प्रकार कुल बरामदगी लगभग एक करोड़ 15 लाख रुपये है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार तस्करों की गिरफ्तारी भलुअनी थाना क्षेत्र (Bhaluani Police Station Area) के ग्राम करमटार गंगा मोड़ के पास की गई। तस्कर बिहार के रहने वाले हैं।

जानकारी के अनुसार जिले की थाना भलुअनी पुलिस को बृहस्पतिवार को मुखबिर द्वारा संदिग्ध वाहन की सूचना मिली। सूचना पर सक्रिय पुलिस टीम ने  ग्राम करमटार गंगा मोड़ के पास से बिहार के पंजीकरण की चार पहिया गाड़ी आते दिखी। पुलिस को देख और सख्ती के बाद चार पहिया वाहन चालक ने गाड़ी को रोक दिया। 

सभी तस्कर बिहार निवासी
पूछताछ में तस्करों ने अपना नाम और पता अभिषेक कुमार चतुर्वेदी पुत्र लल्लन चतुर्वेदी निवासी संठी थाना रघुनाथपुर जिला सिवान बिहार और अमृतांश सिंह उर्फ सन्नी सिंह पुत्र स्व.योगेश्वर सिंह निवासी नरेन्द्रपुर थाना आन्दर जिला सिवान बिहार बताया।

1 करोड़ 15 लाख रुपए का मादक पदार्थ बरामद
भलुअनी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रामाज्ञा सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ़ एनडीपीएस एक्ट में सुसंगत धाराओं में मुक़दमा दर्ज किया गया है। इनके पास से लगभग एक करोड़ 15 लाख रुपए के मादक पदार्थ की बरामदगी की गई है। 

अपर पुलिस अधीक्षक भीम कुमार  ने बताया कि बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 65 लाख रुपये तथा ब्राउन शुगर की कीमत 50 लाख रुपये बतायी जाती है। 

उन्होंने बताया कि इस तरह कुल एक करोड़ 15 लाख रुपये कीमत का नशीला पदार्थ की बरामदगी हुई है। तस्करों को गिरफ्तार कर बरामद चरस व ब्राउन शुगर को कब्जे में लेते हुए नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।  

Exit mobile version