अंबेडकरनगर: यूपी के पुलिस वाले भी गजब हैं। सत्तारुढ़ पार्टी के महिला विधायक के दबाव में थाने से रुखसती के बाद ऐसी विदाई करायी कि चारों ओर इलाके में इसकी ही चर्चा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवावदाता के वायरल वीडियो यूपी के अंबेडकरनगर जिले का है। टाण्डा से बीजेपी विधायक संजू देवी ने थानाध्यक्ष पर अवैध वसूली समेत कई आरोप लगाये थे, जिसके बाद एसपी ने मनोज तैनात कर दिया।
इसके बाद जो विदाई समारोह की यात्रा निकली, वह किसी शहंशाह की यात्रा से कम नहीं थी। लंबे-चौड़े गाड़ियों के काफिले में ये यात्रा हुई। जिले भर की 112 नंबर की गाड़ियों को बुला लिया गया। बिना मास्क के पुलिसकर्मी बड़ी संख्या में शामिल हुए। हूटर बजाते हुए किसी मंत्री की तरह निकला थानाध्यक्ष का यह काफिला। फिलहाल इलाके में सिर्फ इसी की चर्चा है।

