इराक में आईएस हमले में मारे गए छह पुलिसकर्मी, आधा दर्जन घायल

इराक की राजधानी बगदाद के उत्तर में स्थित सलाहुद्दीन प्रांत में इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह के आतंकवादियों के हमले में छह पुलिस अधिकारी मारे गए और अन्य छह घायल हो गए। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 July 2022, 6:40 PM IST

बगदाद: इराक की राजधानी बगदाद के उत्तर में स्थित सलाहुद्दीन प्रांत में इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह के आतंकवादियों के हमले में छह पुलिस अधिकारी मारे गए और अन्य छह घायल हो गए।

एक प्रांतीय पुलिस सूत्र ने बुधवार को यह जानकारी दी। कैप्टन यूसुफ अल-जैदी ने शिन्हुआ को बताया कि यह हमला मंगलवार देर रात हुआ जब आईएस के आतंकवादियों ने प्रांत के पूर्वी हिस्से में मतीबिजा इलाके में पुलिस के एक अड्डे पर हमला किया। (वार्ता)

Published : 
  • 20 July 2022, 6:40 PM IST