सारण में पुलिस टीम पर हमला करने वाले छह लोग गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

बिहार में सारण जिले के अवतारनगर थाना क्षेत्र में पुलिस टीम पर हमला करने वाले छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 March 2024, 3:56 PM IST

छपरा: बिहार में सारण जिले के अवतारनगर थाना क्षेत्र में पुलिस टीम पर हमला करने वाले छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला ने बुधवार को यहां बताया कि 18 मार्च को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि मदनपुर बिंद टोली गांव निवासी सुरेश महतो अपने घर से अवैध देशी शराब का कारोबार कर रहा है।

इस सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके घर से 20 लीटर अवैध देशी शराब बरामद की थी। इसी दौरान कुछ लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मी को घायल कर दिया था।विस्तृत समाचार के लिए 

Published : 
  • 20 March 2024, 3:56 PM IST