Site icon Hindi Dynamite News

देखिये VIDEO: तालिबानी कब्जे के बाद काबुल एयरपोर्ट पर हालात बेकाबू, गोलीबारी में 5 लोगों की मौत

तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान में हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। काबुल एयरपोर्ट पर स्थिति बेकाबू है और यहां हुई गोलीबारी में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
देखिये VIDEO: तालिबानी कब्जे के बाद काबुल एयरपोर्ट पर हालात बेकाबू, गोलीबारी में 5 लोगों की मौत

नई दिल्ली: तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान में हालत बेहद खराब होते जा रहे हैं। बाहरी देशों के लोग वहां से लौटने को आतुर हैं। काबुल एयरपोर्ट पर भारी भीड़ के कारण हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। काबुल एयरपोर्ट पर हंगामे के बीच हुआ फायरिंग में अब तक कम से कम पांच लोगों की मौत की खबर आ रही है। बताया जाता है कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिये यहां गोलीबारी की गई, जिसमें पांच लोगों के मारे जाने की खबरें हैं। 

इंटरनेट मीडिया पर काबुल एयरपोर्ट पर बेकाबू होती जा रही भीड़ के वीडियो वायरल होने लगे है, ये सभी लोग जैसे-तैसे अपने-अपने देश वापस लौटना चाहते हैं। इन वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि स्वदेश वापसी के लिये एय़रपोर्ट पर जहाज में सवार होने के लिये लोगों में भारी मारामारी मची हुई है।  

भारत भी अपने नागरिकों को अफगानिस्तान से निकालने में जुटा है। सरकार ने इसके लिये एअर इंडिया से दो विमान रिजर्व पर रखने को कहा है, ताकि काबुल से लोगों को निकाला जा सके।  

अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों का दावा है कि एयरपोर्ट पर अभी भी हालात बेकाबू हैं। एयरपोर्ट पर अधिक भीड़ होने के बाद यहां पर विमानों के संचालन पर रोक लगा दी गई है। अफगानिस्तान में हर दिन तेजी से हालात बेकाबू हो रहे हैं। काबुल एयरपोर्ट पर हुई गोलीबारी में मरने वालों की संख्या पांच हो गई है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने एक चश्मदीद का हवाला देते हुए ये दावा किया है. चश्मदीद का दावा है कि उसने खून से सने पांच शवों को गाड़ी में ले जाते हुए देखा।

खबरों के मुताबिक तालिबान की ओर से लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। माना जा रहा है कि जल्द ही तालिबानी लीडरशिप काबुल में आ सकती है, उसी के बाद नई सरकार बनाने का सिलसिला शुरू होगा। 

Exit mobile version