Site icon Hindi Dynamite News

Singapore Airlines: टर्ब्युलेंस के कारण एसआईए की उड़ान में 22 यात्री घायल, रीढ़ की हड्डी और सिर में लगी चोट

सिंगापुर एयरलाइंस ’की उड़ान में ‘टर्ब्युलेंस’ के कारण एसआईए की उड़ान में 22 यात्रियों की रीढ़ की हड्डी और छह के सिर में चोट लगी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Singapore Airlines: टर्ब्युलेंस के कारण एसआईए की उड़ान में 22 यात्री घायल, रीढ़ की हड्डी और सिर में लगी चोट

नई दिल्ली: (वायुमंडलीय विक्षोभ) यानी ‘टर्ब्युलेंस’ के कारण ‘सिंगापुर एयरलाइंस’ की उड़ान में 22 यात्रियों की रीढ़ की हड्डी और छह यात्रियों के सिर में चोट आई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ ने ‘समितिवेज श्रीनाकारिन’ अस्पताल के निदेशक डॉ. एडिनुन किट्टीरतनपाइबूल के हवाले से बताया कि मंगलवार को ‘टर्ब्युलेंस’ के कारण चोटिल हुए 20 लोग गहन देखभाल इकाई में हैं लेकिन किसी के भी जीवन को खतरा नहीं है।

विमान में कुल 229 लोग सवार थे जिनमें 211 यात्री और 18 चालक दल के सदस्य थे।

‘टर्ब्युलेंस’ की वजह से चोटिल होने के कारण अस्पताल में भर्ती सबसे बुजुर्ग मरीज की आयु 83 वर्ष है। किट्टीरतनपाइबूल ने बताया कि अस्पताल में उड़ान संख्या एसक्यू321 के 40 मरीज भर्ती हैं।

Exit mobile version