Site icon Hindi Dynamite News

सिद्धार्थनगर: नेशनल कैटेड कोर में चयनित होने के लिये छात्रों में भारी उत्साह

जिले में संचालित सिंघेस्वरी इंटर कॉलेज में एनसीसी में चयन के लिये छात्रों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। यह चयन प्रक्रिया प्राचार्य डॉ नीरज कैप्टन के देख रेख में हो रही है, जिसमें केवल 24 बच्चों का चयन होना है। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सिद्धार्थनगर: नेशनल कैटेड कोर में चयनित होने के लिये छात्रों में भारी उत्साह

सिद्धार्थनगर: जिले  में संचालित सिंघेस्वरी इंटर कॉलेज में NCC के बच्चों की चयन प्रक्रिया चल रही है। एनसीसी में शामिल होने के लिये यहां छात्रों में भारी उत्साह देखा गया। अब तक कुल 150 बच्चों में से 32 का फिजिकल कराया गया। अभी लिखित परीक्षा बाकी है। NCC में केवल 24 बच्चों का चयन होना है, जिसको लेकर बच्चों में भारी कंपटीशन है।

 

 

यह चयन प्रक्रिया प्राचार्य डॉ नीरज कैप्टन के देख रेख में हो रही है। 426 बटालियन के 4 जवान आये है, जिनके द्वारा फिजिकल कराया गया।

 

 

NCC के प्रथम  वर्ष 11 के छात्र है, जिनके चयन होने के बाद पूरे साल समय-समय पर प्रक्षिशण दिया जाता है। यदि इन बच्चों के द्वारा 75% उपस्थिति रही तो उनको 12वीं कक्षा में बी सर्टिफिकेट दिया जाता है। 
 

Exit mobile version