Site icon Hindi Dynamite News

सिद्धार्थनगर: छठ पर्व पर फलों के दाम आसमान पर, मंहगाई से जनता परेशान, जानिये क्या है फलों की कीमत

छठ पर्व को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है लेकिन महंगाई की मार उन्हें जमकर परेशान कर रही है। सिद्धार्थनगर जिले से डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सिद्धार्थनगर: छठ पर्व पर फलों के दाम आसमान पर, मंहगाई से जनता परेशान, जानिये क्या है फलों की कीमत

उसका बाजार (सिद्धार्थनगर): छठ पर्व को लेकर शुक्रवार को कस्बा और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने खरीददारी की। 

इस दौरान आम जनता से डाइनामाइट न्यूज़ ने बातचीत की। ये लोग फलों के आसमान छूते दाम से सभी हैरान थे। 

कस्बे के रहरा बाजार, उसका राजा आदि स्थानों पर कलिंगर 70 से 80 रुपए प्रति पीस, पपीता 30 से 40 पीस, अनानाश 35 से 50 तक पीस, रामफल 110 पीस केशरी 110 से 190 पीस, स्ट्रावेरी 150 से 200 प्रति पैकेट, चीकू 35रुपए पीस, धनेश्वर 30 से 35 पीस, नीबू 35 से 40, नारियल 35 से 40 पीस, केला 30 केजी, अनार 120 केजी, आम पका 50 से 55, कीवी 30 पीस, अंगूर आधा किलो 150, तरबूज 80 पीस, संतरा 60 से 80, इमली 90 से 100, गंजी 50 केजी, अमरख 5 रुपया पीस, आंवला 5 रुपया पीस, कच्चा बादाम 10 से 15, पीस तेनुआ 5 पीस, मुश्ती 5 पीस, कच्ची हल्दी 5 पीस, अदरक 5 पीस, ड्रेगन फ्रूट 150 पीस, खीरा 10 पीस दाम रहे। 

इतनी महंगे दामों से हर कोई हैरान रहा।

Exit mobile version