Siddharth Nagar News: सिद्धार्थनगर में घर के अंदर पंखे से लटकता मिला युवक का शव

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर जनपद में एक युवक का शव पंखे से लटका हुआ मिला। घटना के बाद पूरे परिवार में मातम छा गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 March 2024, 4:19 PM IST

सिद्धार्थ नगर: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर जनपद में बीती रात 32 वर्षीय अनिल लोधी का शव पंखे से लटकता हुआ मिला। मृतक के पिता ने तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी। इस घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम पसरा हुआ है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह घटना सिद्धार्थ नगर जनपद में उसका बाजार के सेमरा खुर्द की है। जहां मंगलवार रात अनिल लोधी 32 वर्ष का शव पंखे से लटकता हुआ मिला। जिसके बाद से परिवार में मातम छा गया।

मृतक के पिता रामरक्षा ने बताया कि अनिल अपने ससुराल गया था। ससुराल से आने के बाद अपने रूम में गया और कमरा बंद कर कुंडी लगा लिया। उसकी मां सुबह में जगाने के लिए आवाज दी जब किसी भी प्रकार का आवाज अंदर से नही आई तो जंगला के माध्यम से देखा तो अनिल पंखे से लटका हुआ था।

यह भी पढ़े: फतेहपुर में दर्दनाक हादसा, नहाने गये तीन युवक नदी में डूबे, दो की मौत, क्षेत्र में कोहराम

मृतक के पिता ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही की। घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम द्वारा भी तफ्दीस कि गई।

थाना प्रभारी रोहित उपाध्याय ने बताया कि मृतक व्यक्ति के पिता रामरक्षा के तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Published : 
  • 27 March 2024, 4:19 PM IST