Site icon Hindi Dynamite News

Bollywood News: इस एक्ट्रेस को ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ में लिए जाने से नाराज थी श्रद्धा

बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ में इस एक्ट्रेस को लिये जाने से नाराज हो गयी थी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bollywood News: इस एक्ट्रेस को ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ में लिए जाने से नाराज थी श्रद्धा

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ में कैटरीना कैफ को लिये जाने से नाराज हो गयी थी।

यह भी पढ़ें: Bollywood News- बहुत जल्द शादी कर सकती है कंगना रनौत

श्रद्धा कपूर और वरुण धवन स्टारर फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ जल्द ही प्रदर्शित होने जा रही है। श्रद्धा ‘एबीसीडी2’ के मुकाबले इसमें और भी बेहतर डांसर और परफॉर्मर के रूप में नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि श्रद्धा इस फिल्म के लिए पहली चॉइस नहीं थीं, जिसने उन्हें नाराज भी कर दिया था। एबीसीडी 2 के बाद जब ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ के लिए कास्टिंग हुई तो उसमें वरुण धवन को रिपीट किया गया लेकिन लीड ऐक्ट्रेस के लिए कैटरीना कैफ को डायरेक्टर रेमो डिसूजा ने चुना।

यह भी पढ़ें- Entertainment News-साइको किलर का किरदार निभाना चाहते हैं अक्षय कुमार

बताया जा रहा है कि कैटरीना को चुने जाने की जानकारी मिलने पर श्रद्धा नाराज हो गई थीं। हालांकि, बाद में फिल्म ‘भारत’ के शूटिंग शेड्यूल के साथ डेट्स क्लैश होने पर कैटरीना को रेमो की फिल्म को छोड़ना पड़ा। इसके बाद फिर से श्रद्धा कपूर को अप्रोच किया गया, जिन्होंने खुशी-खुशी ऑफर को स्वीकार कर लिया। फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ 24 जनवरी को रिलीज होगी। (वार्ता)

Exit mobile version