अंगुली पर वोट का निशान दिखाएं और चार दिनों तक पाएं घरेलू सामानों पर 5 से 20 प्रतिशत का भारी डिस्काउंट, डीएम व व्यापारियों के बीच बनी सहमति

महराजगंज जनपद में एक जून को मतदान कराया जाएगा। शत प्रतिशत मतदान के लिए डीएम को व्यापारियों ने अपना अनूठा समर्थन दिया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 May 2024, 2:28 PM IST

महराजगंज: कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी ने जनपद के व्यापारियों के साथ बैठक की।

बैठक में वोट के प्रतिशत को बढ़ाने के सम्बन्ध में चर्चा की गयी।

बता दें कि लगातार जिला प्रशासन द्वारा शत प्रतिशत मतदान के लिए नए-नए तरीकों को बनाया जा रहा है।

इसी बीच जनपद के जिलाधिकारी ने जनपद के व्यापारियों के साथ बैठक कर एक नई तरकीब निकाली है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जिलाधिकारी अनुनय झा ने नगर के विभिन्न दुकानदारों जैसे मेडिकल, किराना, होटल, मिठाई की दुकान संचालकों के साथ सामंजस्य बनाकर एक अनूठा निर्णय लिया गया है।

एक जून से चार जून तक मतदान के बाद अंगुली पर लगे स्याही के निशान को दिखाकर आकर्षक छूट के साथ सामान की खरीद की जा सकती है।

लोग दुकान पर दुकानदार को अंगुली के निशान को दिखाकर सामान पर पांच से बीस प्रतिशत तक के छूट का लाभ उठा सकते हैं। 
इस दौरान एडीएम पंकज वर्मा, सीएमओ नीना वर्मा समेत दर्जनों व्यापारी उपस्थित रहे।

Published : 
  • 21 May 2024, 2:28 PM IST