घुघली (महराजगंज): घुघली विकास खंड अंतर्गत ग्राम सभा पोखरभिंडा में शनिवार की दोपहर अचानक 11 हजार वोल्ट के बिजली के तार से शार्ट सर्किट हो गया। चिंगारी निकलने पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई।
आनन फानन में लोगों ने बिजली विभाग को इसकी सूचना दी।
हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि अक्सर ऐसी समस्या उत्पन्न होती रहती है।
बिजली विभाग को इसका स्थायी निदान करना चाहिए।
बिजली के तार भी ढीले पड़े हैं।
इससे कभी भी बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है।

