Site icon Hindi Dynamite News

ठाकरे गुट के नेता के सहयोगी को 4 दिन की ईडी हिरासत में भेजा गया, जानिये क्या है मामला

शिवसेना (यूबीटी) के नेता अनिल परब के करीबी माने जाने वाले सदानंद कदम को उनकी गिरफ्तारी के एक दिन बाद शनिवार को यहां स्थित एक विशेष अदालत ने 15 मार्च तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेज दिया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ठाकरे गुट के नेता के सहयोगी को 4 दिन की ईडी हिरासत में भेजा गया, जानिये क्या है मामला

मुंबई: शिवसेना (यूबीटी) के नेता अनिल परब के करीबी माने जाने वाले सदानंद कदम को उनकी गिरफ्तारी के एक दिन बाद शनिवार को यहां स्थित एक विशेष अदालत ने 15 मार्च तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेज दिया है।

महाराष्ट्र के रत्नागिरि जिले में स्थित एक रिसॉर्ट से जुड़े धन शोधन के कथित मामले में कदम को गिरफ्तार किया गया है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व पूर्व मंत्री परब तथा अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज धन शोधन के 10 करोड़ रुपये से ज्यादा के मामले में रत्नागिरि के दापोली में स्थित साईं रिसॉर्ट को इस साल जनवरी में जब्त कर लिया था। धन शोधन का यह मामला रिसॉर्ट निर्माण के दौरान तटवर्ती नियमन जोन के प्रावधानों के कथित उल्लंघन से जुड़ा हुआ है।

ईडी ने मुंबई के केबल ऑपरेटर कदम को शुक्रवार को गिरफ्तार किया और विशेष अवकाश न्यायाधीश एस. एम. टापकिरे की अदालत में पेश किया।

अदालत ने कदम को 15 मार्च तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया है।

शिवसेना से महाराष्ट्र विधान परिषद के तीन बार सदस्य रहे परब ने पहले इस रिसॉर्ट से कोई भी संबंध होने से इंकार किया था। केन्द्रीय एजेंसी इस मामले में परब से पूछताछ कर चुकी है।

Exit mobile version