Site icon Hindi Dynamite News

Himachal Pradesh Governor: शिव प्रताप शुक्ला ने पहले किया यज्ञ फिर ली हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल पद की शपथ

पूर्व वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने शनिवार को यहां राजभवन में हिमाचल प्रदेश के 29वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Himachal Pradesh Governor: शिव प्रताप शुक्ला ने पहले किया यज्ञ फिर ली हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल पद की शपथ

शिमला: पूर्व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने शनिवार को यहां राजभवन में हिमाचल प्रदेश के 29वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली।

हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय की कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सबीना ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उन्होंने संस्कृत में शपथ ली।

शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी उपस्थित थे। राज्य के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने नियुक्ति पत्र पढ़ा।

शपथ ग्रहण करने से पहले, शुक्ला ने अपने परिवार के साथ यज्ञ किया।

बाद में मीडिया से बातचीत करते हुए राज्यपाल ने कहा कि यह एक उच्च संवैधानिक पद है और वह राज्य सरकार के साथ समन्वय में कामकाज करेंगे।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में एक अग्रणी राज्य है और अब वह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए अपना योगदान देंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राज्यपाल ने कहा कि संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है और उन्होंने ‘देवभूमि’ पर ‘देवभाषा’ में शपथ लेकर इस परंपरा को आगे बढ़ाया है।

राज्य में मादक पदार्थों की बढ़ती तस्करी पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि यह बुराई ‘‘हमारी युवा पीढ़ी को तेजी से अपनी गिरफ्त में ले रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सबसे दुखद चीज यह है कि आज मादक पदार्थ दूर-दराज के इलाकों तक पहुंच गया है, जिसे रोके जाने की जरूरत है।’’

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिला स्थित रुद्रपुर निवासी शुक्ला चार बार के विधायक हैं। उन्होंने अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से की थी। वह भाजपा में 1983 में शामिल हुए थे और 1989,1991,1993 तथा 1996 में विधायक चुने गये थे। वह 2016 में राज्यसभा सदस्य चुने गये थे।

Exit mobile version