Site icon Hindi Dynamite News

अजित पवार के ट्वीट का शरद पवार ने दिया करारा जवाब

महाराष्ट्र में चल रहा सियासी हलचल कोर्ट के बाहर भी देखने को मिल रहा है। जहां सोशल मीडिया पर चाचा-भतीजे के बीच कोल्ड-वॉर छीड़ी हुई है। अभी कुछ समय पहले ही अजित पवार ने ट्वीट कर लिखा था हम महाराष्ट्र को स्थिर सरकार देंगे और महाराष्ट्र के कल्याण के लिए काम करेंगे। जिसके बाद अब शरद पवार ने भी अजित पवार को करार जवाब दिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अजित पवार के ट्वीट का शरद पवार ने दिया करारा जवाब

मुंबईः महाराष्ट्र में जहां एक तरफ भाजपा बैठक के बाद सरकार बनाने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है, वहीं उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने भी ट्वीट कर कहा है कि चिंता करने की जरूरत नहीं है। सबकुछ ठीक-ठाक है। मैं एनसीपी में हूं और एनसीपी में ही रहूंगा। हमारे नेता शरद पवार ही हैं। हम महाराष्ट्र को स्थिर सरकार देंगे और महाराष्ट्र के कल्याण के लिए काम करेंगे। 

यह भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में सियासी उथल-पुथल के बीच अजित पवार ने किए ताबड़तोड़ Tweet, लिखा- मैं एनसीपी में… 

वहीं  एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने ट्वीट कर अजित पवार को जवाब देते हुए कहा है कि- भाजपा के साथ गठबंधन बनाने का सवाल ही नहीं है। एनसीपी ने सर्वसम्मति से शिवसेना और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने का फैसला किया है। अजीत पवार का बयान गलत और भ्रामक है, जो लोगों के बीच भ्रम पैदा कर रही है।

Exit mobile version